होम / UP News : मुख्यमंत्री योगी की जगह पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लघु सिंचाई भवन का किया शिलान्यास

UP News : मुख्यमंत्री योगी की जगह पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लघु सिंचाई भवन का किया शिलान्यास

• LAST UPDATED : August 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) UP News लखनऊ : UP News राजधानी लखनऊ के हरिहरपुर गांव में लघु सिंचाई भवन का शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे जल शक्ति मंत्री ने बटन दबाकर भूमि भवन का शिलान्यास किया ।

किसानों की आय होगी दोगुनी

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति बहुत जागरूक है एवं छोटे किसानों अर्थात् लघु एवं सीमान्त किसानों को समय से सुनिश्चित व नियंत्रित सिंचाई उपलब्ध कराने की दिशा में निरन्तर काम कर रही है।

सरकार का मानना है कि किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराते हुए एवं उनकी कृषि उत्पादकता में वृद्धि करते हुए उनकी आय को दो गुना किये जाने की दिशा में हम अग्रसर होंगे।

उक्त विचार स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री जल शक्ति विभाग द्वारा लघु सिंचाई विभाग के मुख्यालय स्थित “लघु सिंचाई भवन” के शिलान्यास समारोह में व्यक्त किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार के “संकल्प पत्र 2022” के अनुसार किसानों के हितों के प्रति पूर्णतया कटिबद्ध है

मेहनत से संभव है उल्लेखनीय वृद्धि

राज्य मंत्री जल शक्ति, रामकेश निषाद एवं दिनेश खटीक ने सरकार द्वारा किसानों के हित में चलायी जाने वाली योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं बताया कि छोटे किसानों को समय से सिंचाई की सुविधा प्रदान करके ही हम अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं। किसान अन्नदाता हैं एवं प्रदेश के अन्न भण्डारण में उल्लेखनीय वृद्धि उनकी मेहनत से ही सम्भव हो पायी है।

प्रमुख सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, अनुराग श्रीवास्तव ने प्रदेश के सिंचित क्षेत्रफल में लघु सिंचाई विभाग के महत्त्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला एवं बताया कि विभाग किसानों की सुनिश्चित व नियंत्रित सिंचाई उपलब्ध कराने के साथ-साथ वर्षा जल संचयन व भूजल संवर्द्धन की दिशा में भी निरन्तर कार्य कर रहा है।

सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, बलकार सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि उत्तर प्रदेश, लघु सिंचाई संसाधनों की बदौलत ही न केवल प्रदेश वासियों के लिए अन्न का पर्याप्त उत्पादन कर रहा है, वहीं देश के अन्न उत्पादन क्षमता में भी उल्लेखनीय योगदान कर रहा है।

जल विभाग के निदेशक ने दी जानकारी

विशेष सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के किसानों की कृषि उत्पादकता में वृद्धि में लघु सिंचाई विभाग का उल्लेखनीय योगदान है एवं विभाग के निरन्तर प्रयासों से किसानों की आय निश्चित ही दोगुनी होगी।

भूगर्भ जल विभाग के निदेशक, वी०के० उपाध्याय ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा चेकडैम निर्माण व तालाबों के जीर्णोद्धार के माध्यम से वर्षा जल संचयन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। फलस्वरूप प्रदेश के अतिदोहित व क्रिटिकल विकासखण्ड की स्थिति में सुधार हुआ है।

Also Read  – UP Politics : अखिलेश के बयान पर मंत्री ने दी सफाई बोले – “देर और बारिश कार को…..

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox