होम / Varanasi Politics: टमाटर के लिए बाउंसर लगाने पर सुर्खियों में रहे सपा नेता का प्रमोशन, पार्टी ने दिया ये पद

Varanasi Politics: टमाटर के लिए बाउंसर लगाने पर सुर्खियों में रहे सपा नेता का प्रमोशन, पार्टी ने दिया ये पद

• LAST UPDATED : August 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Varanasi Politics: वाराणसी से खबर सामने आ रही है। जहां टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगवाकर सुर्खियों में रहे सपा नेता का पार्टी द्वारा प्रमोशन कर दिया गया है। नगवां में सब्जी की दुकान पर टमाटर बेचने और माहौल बिगाड़ने के आरोपी सपा नेता अजय फौजी को समाजवादी युवजन सभा (सयुस) का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। बता दें, कि मामले में अजय के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज है। जिसको लेकर पुलिस अब भी मामले की तलाश में जुटी है।

टमाटर कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

बीते नौ जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद से राजनीति गलियारों में हलचल मच गई। वीडियो में देखा गया था कि टमाटर की सुरक्षा के लिए सपा नेता ने बाउंसर तैनात किए थे। जब नगर निगम व पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया। जहां सिरगोवर्धनपुर निवासी अजय फौजी ने पहले 500 रुपये के टमाटर खरीदवाए, फिर दुकानदार को हटाकर खुद वहां पर बैठ गए। साथ ही टमाटर की देख- रेख के लिए दो बाउंसर खड़े कर दिए।

अखिलेश यादव ने लिखा भाजपा टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दे

जिसका वीडियो अजय फौजी द्वारा बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वीडियो को ट्वीट किया। फिर क्या देखते ही देखते राजनीति जंग छिड़ गई। उसके बाद अखिलेश यादव लिखते हैं कि भाजपा टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दे।जब मामला साफ हुआ तो लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वास्तविक दुकानदार व उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही अजय फौजी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए।
प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारी 
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अजय फौजी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि पार्टी ने पुराने कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपे जाने से युवाओं में उत्साह है। पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूजा यादव, संतोष यादव, शमीम अंसारी, सत्यप्रकाश सोनकर ने बधाई दी।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox