(PM Kishida of Japan enjoys “Golgappa” with PM Modi in Delhi): इन दिनों जापान के PM फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) हिंदुस्तान के दौरे पर हैं. 20 मार्च सोमवार को उन्होंने नई दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में भारत के PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की.
उसी समय जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ प्रधानमंत्री मोदी राजधानी दिल्ली में स्थित बुद्ध पार्क में घूमने गए. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने फुमियो किशिदा को पारंपरिक खाने का भी स्वाद चखाया. PM मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो को गोलगप्पे का स्वाद चखाया. गोलगप्पे के साथ दोनों ने लस्सी के भी मजे लिए.
मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई मुद्दों पर बात-चीत हुआ. इसके साथ ही स्टील, एमएसएमई, लॉजिस्टिक, फूड प्रोसेसिंग, जैसे तमाम क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर बात-चीत हुई. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मई माह में जी-7 की बैठक में शामिल होने का न्योता भी दिया है.
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम किशिदा ने भारत-जापान के विश्वस्तरीय रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का भी संकल्प लिया. जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने बताया कि यह शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दोनों देशो के नेताओं ने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि- ‘मैंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिरोशिमा में होने वाले G-7 समिट के लिए निमंत्रण दिया और प्रधानमंत्री मोदी ने इसे स्वीकार भी कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि आजाद इंडो-पैसिफिक को लेकर ‘मैं भारत की धरती से अपना विजन साझा करूंगा.’
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…