होम / 10 Place Name and Photo of Same Woman : एक ही महिला का 10 जगह नाम व फोटो, शुरू हुई वोटर लिस्ट की जांच

10 Place Name and Photo of Same Woman : एक ही महिला का 10 जगह नाम व फोटो, शुरू हुई वोटर लिस्ट की जांच

• LAST UPDATED : November 22, 2021

इंडिया न्यूज, मेरठ।

10 Place Name and Photo of Same Woman : चुनाव आयोग के आदेश पर मेरठ जिले के 2947 बूथों पर मतदाता विशेष अभियान चला। किसी का नाम दर्ज होने से रह न जाए या कोई गलत नाम चढ़ न जाए तो इसके लिए सभी सतर्क रहे। इसी सतर्कता के तहत मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के दीवान पब्लिक स्कूल के बूथ पर एक महिला के 10 जगह नाम मिले। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज ने इस पर आपत्ति दर्ज की। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई की बात कही।

जिलाधिकारी से हुई शिकायत (10 Place Name and Photo of Same Woman)

मेरठ कैंट विधान सभा बूथ नंबर 264, दीवान पब्लिक स्कूल ,वेस्ट एंड रोड कमरा नंबर- 4 में अनुभाग संख्या- 2 साउथ एंड रोड भूसा मंडी पर दिलकश नामक महिला के 10 वोट बने हुए थे। दिलकश पिता का नाम याकुश मकान संख्या 240 के मतदाता संख्या 937, 938 ,940, 942, 943 ,944, 945, 946 ,947 और 948 पर एक ही नाम से वोट बनी है। छावनी मंडल प्रभारी और उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुराज ने मंडल अध्यक्ष विशाल कनौजिया के साथ जब नव मतदाता अभियान के अंतर्गत भवन में उक्त भवन में जाकर वोटर लिस्ट का निरीक्षण किया तो एक ही महिला के 10 वोट देखकर चकित रह गए। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।

पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त (10 Place Name and Photo of Same Woman)

मतदाता विशेष अभियान ने पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। एक दिन में जिले में 10 हजार 31 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किए, जबकि एक नवंबर से 20 नवंबर तक के अभियान में 21 हजार दो लोगों के आवेदन जमा हुए। 4409 महिलाओं के आवेदन जमा हुए। 18 से 19 वर्ष के 1975 युवाओं ने भी नाम जोड़ने का आवेदन किया। मृतक और शि‌फ्टेड वोटर का मामला भी सामने आया। इसी तरह 313 डुप्लीकेट वोटर भी मिले।

Also Read :Rajasthan Cabinet राजस्थान की राजनीति में शांत होगी उथल-पुथल, गहलोत कैबिनेट से सचिन पायलट खुश

Also Read : Cruise Drugs Case नवाब मलिक की बेटी ने जारी किया समीर वानखेड़े की शादी का कार्ड

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox