इंडिया न्यूज, आगरा।
19 Nominations Canceled in Agra : नामांकन पत्रों की जांच के बाद पीस पार्टी, आदर्श समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, सबका दल युनाइटेड, बहुजन मुक्ति पार्टी व आठ निर्दलियों समेत 19 पर्चे निरस्त हुए। सबसे ज्यादा पांच नामांकन फतेहाबाद के निरस्त हुए। छावनी से कांग्रेस और फतेहाबाद से आम आदमी पार्टी के दो-दो प्रत्याशियों के नामांकन हुए थे। इनमें एक-एक नामांकन खारिज हो गया है। जिले की नौ सीटों के लिए 14 से 21 जनवरी तक 133 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे थे। जिनमें से 19 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए। अब नौ सीटों पर 114 प्रत्याशी बचे हैं। 27 जनवरी को प्रत्याशियों के पास नाम वापसी का मौका होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु एन सिंह के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकनपत्रों की जांच की गई। जिनमें अपूर्ण व त्रुटिपूर्ण नामांकन खारिज किए गए। फतेहाबाद सीट के पांच, फतेहपुर सीकरी के तीन, एत्मादपुर के दो, बाह के एक, खेरागढ़ के दो, दक्षिण के एक, उत्तर के दो, ग्रामीण के दो व छावनी के एक उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हुए। छावनी क्षेत्र से कांग्रेस से पहले लक्ष्मी नारायण फिर सिकंदर ने नामांकन किया था। लक्ष्मी नारायण का पर्चा खारिज हुआ है। वहीं, फतेहाबाद सीट से आप से पहले चंद्रपाल सिंह और फिर पुरुषोत्तम दास फौजी ने पर्चा भरा था।
(19 Nominations Canceled in Agra)
Also Read : Taunt of Keshav on SP List : सपा की लिस्ट पर केशव का तंज, अपराधियों को टिकट देकर दहशत फैलाने की कोशिश