इंडिया न्यूज, आगरा।
73 Lakh Withdrawn from Doctor’s Account : आगरा के दयालबाग के प्रेम नगर निवासी डॉ.अरुण कुमार गुप्ता साइबर अपराधियों का शिकार बन गए। उनके खाते से 73 लाख रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने रेंज साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वारदात झारखंड और बिहार के गैंग ने की है। इन्हीं राज्यों के बैंक में रकम नेट बैंकिंग के जरिये ट्रांसफर करके एटीएम से निकाली गई। पुलिस की टीम छानबीन में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक डॉ. अरुण कुमार गुप्ता के हीरा बाग स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में दो खाते हैं। एक महीने पहले उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। इसमें लिखा था कि खाता बंद हो गया है। इसको पुन: चालू करना है तो नीचे लिखे नंबर पर कॉल करें। डॉक्टर ने कॉल कर दिया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। कहा कि खाते से संबंधित जानकारी अपडेट की जा रही है।
खाते की जानकारी लेने के बाद उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। इस पर क्लिक करते ही एक एप डाउनलोड हो गया। यह एप मोबाइल को रिमोट एक्सेस करने के लिए होता है। इसके माध्यम से कई किलोमीटर दूर बैठा व्यक्ति भी एप की मदद से इंटरनेट से मोबाइल को ऑपरेट कर सकता है। साइबर अपराधियों ने खाते की जानकारी लेकर ओटीपी ले लिया। इसके बाद अपने नंबर पर नेट बैंकिंग चालू कर ली। खाते से रकम ट्रांसफर करने लगे।
(73 Lakh Withdrawn from Doctor’s Account)