होम / AIMIM के नेता शौकत अली ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादित टिप्पणी, कहा- ‘मंदिरो में घंटा बजाने वाले..

AIMIM के नेता शौकत अली ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादित टिप्पणी, कहा- ‘मंदिरो में घंटा बजाने वाले..

• LAST UPDATED : March 20, 2023

UP Politics: उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख शौकत अली ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक विवादित बयान दिया है। यूपी एआईएमआईएम अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि मंदिर में घंटा बजाने वाला लोग आज यूपी का मुख्यमंत्री है। वह जो बोल देता है वहीं कानून बन जाता है। अब कानून का राज यूपी में कहीं नहीं दिखता है। इसके साथ AIMIM नेता ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए राज्य में कानून की स्थिति पर कई सवाल उठाया है।

प्रधानमंत्री ने 35 साल चाय बेचा और भीख माँगा..

युपी के मुरादाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए, यूपी एआईएमआईएम अध्यक्ष शौकत अली ने प्रधानमंत्री  और यूपी के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं की हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा की उन्होंने 35 साल भीख मांगी और स्टेशन पर चाय बेचा लेकिन राजनीति मे आते  ही उन्हें यह ताकत मिल गई की वह व्यक्ति रात को देश के टेलीविजन पर खड़ा होकर बोलता है कि आज से हजार और पांच सौ का नोट रद्दी कागज भर रह गया है। अब आप ही  बताइये मंदिर के एक पुजारी और मस्जिद के एक इमाम की कितनी इज्जत है यह हम सब जानते हैं उनकी इज्जत मस्जिद और मंदिर तक ही रहती है। आप देखिये एक मंदिर का घंटा बजाने वाला मंदिर का पुजारी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री है और वह जो कह देता है उनके मुंह से निकली हुई बात कानून बन जाती है। भाई कहें घर गिरादो तो गिर गया फिर कानून राज कहां है? कहां अदालतें हैं। भाई कोई जुर्म साबित नहीं हुआ उस से पहले आप उसका घर गिरा दे रहे हैं। 

दिल्ली के बटला हाउस कांड की दिलाई याद

शौकत अली ने कहा कि बस कह दिया की घर गिरा दो तो गिर गया तो फिर ऐसे तो बीजेपी में ऐसे कई लोग हैं जिन पर आरोप हैं। खुद मुख्यमंत्री पर कई मुकदमे हैं, मेरे दोस्तों मेरे बुजुर्गो मैं जहां तक समझा हूं इस देश में अपने अस्तित्व के लिए आपको लड़ना है अपने धर्म, अपने मदरसों, अपनी मस्जिदों, अपने बीबी बच्चों और अपने कारोबार सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपके पास राजनीति के अलावा कोई रास्ता नहीं है। अब हालात का तकाजा ये है हम अपना सियासी प्लेटफॉर्म बना कर अपनी लड़ाई खुद नही लड़ेंगे तो आने वाला कल हमारे बच्चों को अपनी पहचान को मिटा कर जीना पड़ेगा। वहीं उन्होंने मौलाना नदवी का हवाला देते हुए कहा कि अगर मुसलमान सियासत से दूर रहेगा, तो वो दिन दूर नहीं कि तुम्हारी मस्जिदों में पांच वक्त की नमाज भी पाबंदियां लगा दी जाएगी। शौकत अली यहीं नहीं रुके, उन्होंने सामने बैठे अपने मुस्लिम कार्यकर्ताओं को दिल्ली के बाटला हाउस कांड की याद दिलाते हुए कहा है कि उस समय आजमगढ़ के मुस्लिम बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी, जो आज तक बरकरार है।

ये भी पढ़े:- लाइव वीडियो के दौरान शिक्षिका ने लगाया मौत को गले, बताई अपनी आप बीती, आखिर क्यों ली खुद की जान?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox