होम / Akhilesh Takes Pledge to Defeat BJP : किसानों की मौजूदगी में अखिलेश का संकल्प, बोले- अत्याचारियों को हराएंगे

Akhilesh Takes Pledge to Defeat BJP : किसानों की मौजूदगी में अखिलेश का संकल्प, बोले- अत्याचारियों को हराएंगे

• LAST UPDATED : January 17, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Akhilesh Takes Pledge to Defeat BJP : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों की मौजूदगी में संकल्प लिया कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार किया उन्हें हराएंगे। हाथ में गेहूं और चावल लेकर अखिलेश ने कहा कि जिन लोगों ने किसानों को गाड़ी से कुचला उन्हें सत्ता से बेदखल करेंगे। किसानों पर अत्याचार करने वालों को हराएंगे। उन्होंने यह संकल्प सपा कार्यालय में किसानों की मौजूदगी में लिया। अखिलेश ने वादा किया कि प्रदेश में सपा सरकार आई तो सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा।

गन्ना किसानों का पंद्रह दिनों में होगा भुगतान (Akhilesh Takes Pledge to Defeat BJP)

गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसके लिए फार्मर्स रिवॉल्विंग फंड बनाएंगे। इसी तरह 300 यूनिट बिजली फ्री होगी और मुफ्त सिंचाई की सुविधा मिलेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर किसानों पर लगे सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे और जिन किसानों ने आंदोलन के दौरान जान गंवाई उनके परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा हर वो काम करेगी जिससे किसानों में खुशहाली आए।

(Akhilesh Takes Pledge to Defeat BJP)

Also Read : Uturn of Tikait on Supporting SP and RLD : सपा-रालोद को समर्थन पर टिकैत का यूटर्न, बोले- चुनाव में हम किसी के साथ नहीं

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox