होम / Akhilesh Yadav: सपा सुप्रीमो का मोदी सरकार पर हमला, कहा- पूरा कंट्रोल अपने पास रखकर बेमानी से चुनाव जीतने की आदत

Akhilesh Yadav: सपा सुप्रीमो का मोदी सरकार पर हमला, कहा- पूरा कंट्रोल अपने पास रखकर बेमानी से चुनाव जीतने की आदत

• LAST UPDATED : August 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के बांदा में बुधवार को समाजवादी पार्टी द्वारा 2 दिवसीय कार्यकर्ता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और नीतियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पहले दिन सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से रूबरू हुए। वहीं, आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिले।इस दौरान उन्होंने कहा कि लाल किले से जनता को जो भी सपने दिखाए थे वो पूरे नही हुए तो अब उनके भी सपने पूरे नही होंगे।

बीजेपी की भ्रष्टाचार से जनता पूरी तरीके से त्रस्त

फतेहपुर जिले में दो दिवसीय कार्यकर्ता शिविर में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से पूरी तरीके से तैयार है। इस बार बीजेपी को इंडिया गठबंधन उखाड़ फेंकेगा। शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी की भ्रष्टाचार से जनता पूरी तरीके से त्रस्त है और इस बार इंडिया गठबंधन बंपर वोटो से जीतेगा। वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि आगे आगे चाचा, पीछे पीछे भतीजा अब आजीवन यही देखने को मिलेगा क्योंकि हम समाजवादी हैं।

अखिलेश यादव बोले-

  • सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर बोला हमला,
  • पीएम मोदी को विश्व का सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला पीएम बताया,
  • लाल किले से जनता को जो भी सपने दिखाए थे वो पूरे नही हुए तो अब उनके भी सपने पूरे नही होंगे,
  • एक बारात में बहुत से दूल्हे का जिकर करते हुए कहा सब एक दूसरे से भिड़े जा रहे है,
  • मिसाइल बनी नही, टैंक बने नही, पानी आया नही, अन्ना जानवर गए नही,पलायन रुका नही बेरोजगारी रुकी नही, सूखा में राहत नहीं,बाढ़ में मदद नही, आदि बाते कहकर इंडिया और पीडीए के मिलकर 80 सीटे जीतने की बात कही,
  • भाजपा के द्वारा चुनाव में चुनाव आयोग पर कब्जा कर पूरा पॉवर और कंट्रोल अपने पास रखकर बेमानी से चुनाव जीतने की आदत बताई,
  • अन्ना जानवरों पर मुख्यमंत्री के ऊपर तंज करते हुए कहा कि यदि कही अन्ना जानवर घूमते मिलते है तो मुख्यमंत्री कहते है कि नंदी जी है मेरा कहना है कि सारे नंदियो को भरकर कालिदास मार्ग में मुख्यमंत्री आवास में भेज देना चाहिए,
  • मड़ीपुर में हुई हिंसा के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार और भाजपा को बताया दरारजीवी,
  • एक पत्रकार के द्वारा बागेश्वर में लिप्टन चल रहा पर चुटकी लेते हुए कहा क्या है ये लिपटन चाय तो नही चाय वालो से हमारा कोई मतलब नही।

Also Read: UP Politics: आगे आगे चाचा पीछे-पीछे भतीजा, आजीवन यही देखने को मिलेगा हम समाजवादी हैं- शिवपाल यादव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox