इंडिया न्यूज, हरदोई:
Amit Shah Said In Hardoi यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को तीन में पहली जनसभा हरदोई में की। हरदोई के जीआइसी मैदान में भाजपा की जनविश्वास यात्रा के आगमन पर पहुंचे अमित शाह ने विपक्षी दलों पर प्रदेश को जाति में बांटने का आरोप लगाने के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन को जमकर सराहा।
हरदोई में जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत आयोजित जन सभा में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में माफिया का राज होता था। यहां पर तो माताएं-बहनें सूर्यास्त से पहले ही घर के अंदर पहुंच जाती थीं। प्रदेश में 2017 से सत्ता में परिवर्तन के बाद उत्तर प्रदेश में योगी जी का राज है। यहां से सभी माफिया का सफाया हो गया है। लोग अमन-चैन से हैं और उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में काफी सुधार हो गया है।
अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इससे 15 वर्ष पहले सपा तथा बसपा का राज था। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या इनके राज में कभी समाज का विकास होता था। अमित शाह ने कहा कि सपा आती थी तो एक जाति का विकास होता था। बसपा आती थी तो दूसरी जाति का विकास होता था। 15 साल तक बसपा और सपा सरकार चलीं। जिन्होंने अपना अपना विकास कराया। न घरों में बिजली पहुंची न पानी पहुंचा और न विकास हुआ।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की एबीसीडी को बिल्कुल अलग है। उनके लिए ए का मतलब अपराध और आतंक, बी का मतलब भाई-भतीजावाद, सी का मतलब करप्शन यानी भ्रष्टाचार और डी का मतलब दंगा। इनसे आप विकास की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
हरदोई जीआईसी मैदान में भारत माता की जयकार के साथ संबोधन प्रारंभ करने वाले अमित शाह ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 300 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। हमने कहा था कि देश से भ्रष्टाचार समाप्त करेंगे, वह किया। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।