इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Azam Khan Son Abdullah Azam रामपुर से सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम जल्द ही सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। उन पर रिहा होने के बाद केस दर्ज हो गया है। टांडा थाने में केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन किया है।
पुलिस ने बिना अनुमति चुनाव प्रचार कर आचार संहिता के उल्लंघन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के गांव ढक्का नगलिया, झुरकझुंडी आदि में बिना किसी अनुमति के अपनी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने गांव ढक्का नगलिया के वर्तमान प्रधान मुंसब अली, गांव झुरक झुंडी निवासी अब्दुल हसन, मुहल्ला यूसुफ निवासी मुहम्मद आजम, मुहल्ला नीम निवासी साबिर अली व जाकिर के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।