India News (इंडिया न्यूज़),Ballia News: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में फिलहाल भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसी गर्मी जिसके कारण लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ ही रहा है। बलिया के बाद अब देवरिया जिले में भीषण गर्मी की चपेट में 53 लोगों की मौत हो चुकी है। बलिया में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच जिला अस्पताल में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। हीट स्ट्रोक से 60 से लोगों की मौत हुई है। मरने वाले लोगों में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या ज्यादा है। बलिया में सोमवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की।
परिवहन मंत्री ने जहां बीजेपी के मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में यूपी के मंत्री दया शंकर सिंह ने शिरकत की। मोदी सरकार 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बलिया में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में सरकारी योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आज मोदी सरकारी के चलते गरीबों को शौचालय से लेकर पक्का आवास तक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बच्चे के अन्नप्राशन से लेकर बेटियों के विवाह तक की जिम्मेदारी सरकार उठा रही है।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीबों का जीवन स्तर बदल रहा है। इस दौरान बलिया जिला अस्पताल में लगातार हो रही मौतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वृद्ध लोगों की मौत बीमारियों के चलते हुई है। जो स्वाभाविक है। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जनता उन्हें और उनकी पार्टी को लगातार पिछले कई चुनावों में नकार रही है।