इंडिया न्यूज, मेरठ।
Ban on Counting of Votes of Bar Association : मेरठ बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति के चुनाव की मतगणना अग्रिम आदेशों तक रोक दी गई है। चुनाव में में गड़बड़ी का आरोप लगने के मामले में संज्ञान लेते हुए बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष शिरीष कुमार महरोत्रा के आदेश पर मतगणना अग्रिम आदेश तक रोक दी गई है। निर्देश दिए गए हैं कि इस बीच यदि किसी अधिवक्ता ने कोई अनियमितता व अनुशासनहीनता की तो कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला जज व जिलाधिकारी मेरठ को भी पत्र लिखा गया है कि मतपत्रों को पुलिस अभिरक्षा में रखवा लें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष शिरीष कुमार महरोत्रा ने बलवंत सिंह, अजय कुमार शुक्ला और अजय यादव की एक तीन सदस्यी विशेष जांच समीति गठित की है। यह समिति एक सप्ताह में अध्यक्ष को रिपोर्ट भेजेगी। वहीं बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य रोहिताश्व अग्रवाल ने स्थानीय होने के नाते जांच समीति में शामिल न होने का अनुरोध किया है। दरअसल, मेरठ बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चार प्रत्याशियों ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को चिट्ठी लिखी थी।
(Ban on Counting of Votes of Bar Association)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…