India News (इंडिया न्यूज), Banda News: प्रदेश में दूसरे चरण के निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) लिए मतदान जारी है। वहीं कई हिस्सों में उत्साह के साथ लोगों ने मतदान किया है। वहीं बांदा से एक तस्वीर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल यहां पर एक दुल्हन की आज सुबह विदाई होने वाली थी। लेकिन उससे पहले वो पोलिंग बूथ पर पहुंची जहां पर उन्होंने पहले मतदान किया। नई नवेली सजी धजी दुल्हन को देखने के साथ ही मतदान स्थल पर सभी हैरान हो गए। वहीं दुल्हन ने बताया कि ‘एक एक वोट कीमत है, इसलिए विदाई से पहले वोट डालने आयी हूं।’
दुल्हन शिवानी की मां ने कहा कि, ‘बेटी को विदा कर रही हूं तो सोचा कि वोट डालकर विदाई हो। एक एक वोट की कीमत है। दुल्हन शिवानी अपने पति के साथ शहर के एक पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुचीं थी।’शिवानी ने सबसे पहले वोट डालने का निर्णय लिया जिसके बाद वो ससुराल के लिए रवाना हुई
दूसरे चरण के लिए प्रदेश के 9 मंडलों के 38 जिलों में वोटिंग जारी है। जानकारी हो कि प्रदेश के मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या में चुनाव, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में होगा मतदान, कानपुर, दूसरे चरण के लिए 11 मई को हापुड़, नोएडा में वोटिंग, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली में होगा मतदान, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हाथरस में होगी वोटिंग, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रूखाबाद में मतदान, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात में 11 को मतदान, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या में होगा मतदान, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी में 11 को मतदान, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में 11 मई को मतदान, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र और भदोही में मतदान हो रहे हैं ।
Also Read:
Shaista Parveen News: UPSTF को मिली माफिया शाइस्ता की सटीक जानकारी, पुलिस अलर्ट