Basti
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, बस्ती: बीजेपी सांसद हरीश दिवेदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी सांसद और उमके भाई के खिलाफ धारा 82 के तहत नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने एसपी बस्ती को अंतिम नोटिस जारी कर 11 नवंबर तक सभी को हाजिर कराने का आदेश दिया है।
ये था पूरा मामला
बता दें कि 2019 में जब लोकसभा का इलेक्शन था तो उस समय लोक गठबंधन पार्टी से इनके पटीदार पंकज दुबे चुनाव लड़े थे। प्रचार के दौरान कप्तानगंज थाना के तेलियाजोत गांव में वोट को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमे पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दिया था। जिस पर वादी पंकज दुबे की प्रोटेस्ट एप्लिकेशन पर कोर्ट ने यह कार्रवाई की है।
कोर्ट ने बीजेपी सांसद को किया तलब
पंकज दूबे ने न्यायालय में प्रोटेस्ट एप्लिकेशन लगाई जिसपर कोर्ट ने संसद हरीश द्विवेदी और उनके भाइयों को तलब किया। न्यायालय के तलब करने के बाद भी ये लोग हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद कोर्ट ने 27 जुलाई को थाना, 10 अगस्त को एसपी और 22 सितंबर को डीआईजी को नोटिस जारी किया।
कोर्ट की नोटिस के बाद भी बीजेपी सांसद नहीं हो रहे हाजिर
इसके बाद भी सांसद हरीश दिवेदी और उनके भाई हाजिर नहीं हुए। उनके ऊपर धारा 323, 324, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज है। बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी जब सांसद और उनके भाई हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट ने नोटिस जारी कर उन्हें पेश करने का आदेश दिया है।
एमपी-एमएलए कोर्ट ने धारा 82 के तहत एसपी बस्ती को अंतिम नोटिस जारी कर 11 नवंबर तक हाजिर करने का समय दिया है। अगर इस बार भी कोर्ट की नोटिस पर सांसद हरीश दिवेदी और उनके दो भाई हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट धारा 83 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दे सकती है, जिसमे कुर्की का प्रावधान है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…