India News(इंडिया न्यूज़): बिहार में जाति गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद अब रिजर्वेशन का दायरा बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। बता दें, आज यानि मंगलवार को बिहार सीएम ने विधानसभा में आरक्षण का दायरा 50% से बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव पेश किया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार सरकार ने ओबीसी (OBC) और ईबीसी (EBC) वर्ग के लिए ये प्रस्ताव पेश किया है।
इस प्रस्ताव के अनुसार, अनुसूचित जाति (SC) को फिलहाल 16 फीसदी मिल रहे रिजर्वेशन को बढ़ाकर 20 फीसदी किया जाएगा। वहीँ, अनुसूचित जनजाति (ST) को 1 फीसदी से बढ़ाकर 2 फीसदी किया जाएगा। इसके अलावा अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को मिलाकर 43 फीसदी आरक्षण प्रदान किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण पहले महिलाओं को 3 फीसदी आरक्षण का प्रावधान था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।
also read : UP : फर्जी स्कूलों के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार, ले लिया ये बड़ा फैसला