इंडिया न्यूज: (BJP celebrated its 44th foundation day) भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर आज पूरे देशभर में भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसके साथ ही देहरादून में भी सुबह ध्वजा रोहण के बाद वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को कार्यकर्ताओं ने सुना।
भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को कार्यकर्ताओं ने सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। सबसे पहले प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को भाजपा के स्थापना दिवस और हनुमान जयंती दोनों की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन महान कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी रुपी पौधा लगाया था आज वह वटवृक्ष बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद सीएम धामी ने कहा कि हम जन- जन का दिल जीतने का काम करेंगे। समाज के अंतिम छोर और अंतिम व्यक्ति तक हम सुविधाएं पहुंचाका काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के संस्थापक सदस्यों ने जो आधारशिला रखी है जो विचार रखे उसी के आधार पर हम काम करेंगे और आगे बढ़ेंगे।