होम / BJP Ministers Asked For Suggestions : भाजपा मंत्रियों ने मांगे सुझाव तो समस्याएं गिना दी व्यारियों ने, मंत्री ने कहा आप के लिए लडूंगा

BJP Ministers Asked For Suggestions : भाजपा मंत्रियों ने मांगे सुझाव तो समस्याएं गिना दी व्यारियों ने, मंत्री ने कहा आप के लिए लडूंगा

• LAST UPDATED : January 4, 2022

इंडिया न्यूज, आगरा:

BJP Ministers Asked For Suggestions भाजपा महानगर इकाई द्वारा संजय प्लेस स्थित एक होटल में घोषणा पत्र सुझाव संकलन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ राज्यमंत्री अतुल गर्ग को सुझाव के साथ समस्या भी गिनाईं।

इस दौरान जूता व्यापारियों ने एक हजार रुपये तक के जूते पर टैक्स पांच फीसद से बढ़ाकर 12 फीसद करने पर नाराजगी जताई तो लोहा व्यापारियों ने वायदा कारोबार से मुक्ति तो फर्नीचर व्यापारियों ने स्थान उपलब्ध कराने की बात कही।


आप के लिए लड़कर, आप की बात रखूंगा BJP Ministers Asked For Suggestions

राज्यमंत्री ने कहा कि आपने जो अपनी समस्या, सुझाव बताएं हैं उन्हें में नेतृत्व के सामने रखूंगा। आप के लिए लड़कर, मजबूती से बात रखूंगा। राजनीति सिर्फ व्यापार के लिए नहीं, राष्ट्रीय स्वाभिमान और सुरक्षा के लिए भी है। प्राथमिकता क्या हो यह भी एक विषय है। बहुत कुछ हुआ, उससे भी ज्यादा होना बाकी है।

आपने साथ छोड़ा, गुस्सा हुए तो हम सब हिम्मत हार जाएंगे BJP Ministers Asked For Suggestions

राज्यमंत्री ने कहा बिरादरी के नाम पर व्यक्तिगत भला करने की सरकारें चलवानी हैं या उप्र को उत्तम प्रदेश और देश को विश्व गुरु बनाना है। कुछ गलत हो जाए तो संभाल लेंगे। आज नहीं तो कल संभाल लेंगे। लेकिन इतना गलत न हो जाए कि संभालने का मौका ही न मिले तो कहां जाएंगे।

इस दौरान राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महेश गोयल, रामप्रताप सिंह चौहान, पक्षालिका सिंह, जिलापंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, राकेश गर्ग, टीएन अग्रवाल, पूरन डाबर आदि मौजूद थे।

Also Read : kejriwal Corona Infected : केजरीवाल कोरोना संक्रमित होने से आप की यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को झटका, आप के दर्जन भर नेता होम अमाइसोलेट

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox