India News(इंडिया न्यूज),Ghaziabad News: बीते दिनों हमास और इजरायल के हमले पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा रौली निकाली गई थी। जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब ये मामला राजनीतिक रंग ले रहा है। दअरसल इस मामले को लेकर लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
को चिट्ठी लिखकर एएमयू की मान्यता रद्द करने की मांग की है। नंद किशोर गुर्ज हमास को आतंकी संगठन करार देते हुए कहा कि छात्रों द्वारा हमास के समर्थन में रैली निकालना अक्षम्य अपराध है। विधायक ने यूनिवर्सिटी के पुराने मामलो का भी जिक्र अपनी चिट्ठी में किया। इस चिट्ठी की एक कॉपी प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी भेजी गई है।
नंद किशोर गुर्जर ने हमास को आतंकी संगठन करार देते हुए कहा कि छात्रों द्वारा हमास के समर्थन में रैली निकालना अक्षम्य अपराध है। विधायक ने यूनिवर्सिटी के पुराने विवादों का जिक्र भी अपनी चिट्ठी में किया है। चिट्ठी की एक कॉपी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भेजी गई है।
अपनी भेजी गई चिट्ठी में गुर्जर ने लिखा कि, ”यूपी में मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और आतंक का केंद्र बनता जा रहा है। आज जब पूरा विश्व इजरायल में आतंकी संगठन हमास द्वारा किए गए विभत्स नरसंहार जिसमें बुजुर्गों, नवजात बच्चों, यहां तक कि गर्भवती महिलाओं के साथ, इजरायल में रहने वाले हिंदुओं तक की बड़ी क्रूरता और निर्ममता के साथ धार्मिक नारा लगाकर की गई हत्या से दुखी है और मुश्किल की घड़ी में संवेदना जाहिर कर रहा है। ऐसे में भारत के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल के प्रति देश के द्वारा लिए गए पक्ष के विपरीत आतंकी संगठन हमास के पक्ष में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों का रैली निकालना अक्षम्य अपराध है।”
पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए गुर्जर ने लिखा, ”इसके अतिरिक्त देश की संसद पर हमले के मास्टर माइंड अफजल गुरू को यहां के छात्रों और प्रोफेसरों द्वारा शहीद बताना, लाखों भारतीयों की हत्या के जिम्मेदार मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाना, यहां के प्रोफेसर द्वारा हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पोणी करना, भारतीय नक्शे से कश्मीर-अरुणाचल को गायब कर देना जैसे सैकड़ों देश विरोधी कृत्य यूनिवर्सिटी में घटित हुए हैं।”
नंदलाल गुर्जर ने कहा कि रैली निकालने को लेकर सीएम योगी ने कठोर कार्रवाई की है किन्तु ये पर्याप्त नहीं है। ये यूनिवर्सिटी देश की अखंडता के लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में इस यूनिवर्सिटी की मान्यता जल्द से जल्द समाप्त करने के संबंध में आदेश दिए जाएं।
Aishwarya Rai: फैमली फोटो से ऐश्वर्या ने जया बच्चन को किया आउट, क्या चल रही है कोई तकरार
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…