India News(इंडिया न्यूज़),Breaking: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। विदेश यात्राओं में जिस तरह उनका सम्मान होता है, वह हर भारतीय के लिए सम्मान की बात है। भारत को एक नई उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं।”
Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami speaks about the achievements of the BJP govt at the Centre in the last nine years. pic.twitter.com/mCxAZeNJgP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 29, 2023
सीएम ने आगे कहा- देवभूमि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव रहा है। उनके मार्गदर्शन में पिछले नौ वर्षों में उत्तराखंड में हर क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। भारत माला परियोजना, बारहमासी सड़क, रेल संपर्क, शिक्षा, चिकित्सा, अधोसंरचना और संपर्क के क्षेत्र में प्रदेश में तेजी से काम हुआ है। केदारनाथ के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है। बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक-एक पल देश की सेवा में समर्पित कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- Ganga Dussehra: अन्य राज्य से हरिद्वार आने वाले यात्री कृपया ध्यान दे, 5 जून तक लागू हुआ नया ट्रैफिक प्लान