Budget 2023: (CM Dhami welcomed the budget, AAP and Congress targeted BJP for inflation, unemployment): केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर उत्तराखंड में विपक्षी दल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमे केंद्रीय बजट 2023-24 के बजट को विपक्ष द्वारा निराशजानक बताया गया है।
आज देश में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश किया गया है। जिसको लेकर वित्त मंत्री ने इस बजट को भारतीय अर्थव्यवस्था का चमकता सितारा बताया है। बता दें कि बजट में गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है।
वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कहा गया कि 7 लाख की आय तक अब कोई कर नहीं लगेगा। जिसके बाद उन्होंने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की। बता दें कि घोषणा के बाद से ही लगातार विपक्ष आम बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगा है। वहीं उत्तराखंड में भी बजट को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से बयान आने लगे हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बजट पर ट्विटर कर लिखा कि “मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और देश के लोगों के सामने शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि यह बजट देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने बजट पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि राज्य जोशीमठ जैसी आपदा से गुजर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से वहां के लिए कोई अतिरिक्त बजट का प्रावधान नहीं किया गया। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र व राज्य की सरकार उत्तराखंड को लेकर कितने संजीदा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में तमाम रेल लाइन और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का दावा किया था लेकिन आज तक भी ये व्यवस्थाएं धरातल पर नहीं उतर पाई हैं।
बता दें कि बजट को लेकर देहरादून में आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी किया है। जिसमे उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सदन में पेश किए गए बजट पर निराशा जताई है। बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश किसानों का है। लगभग 75% लोग आज भी गांव में निवास करते हैं।
लेकिन यह बहुत दुख की बात है की आज जो बजट पेश किया गया उसमें किसानों की अनदेखी की गई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों पर अत्याचार किया जा रहा हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बजट में युवाओं और ग्रहणीयो के लिए कुछ भी ना होने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा की आज का भारत युवा भारत है लेकिन फिर भी युवाओं की अनदेखी की गई जोकि निंदनीय है।
जिसके बाद कांग्रेस नेता और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया “केंद्रीय वित्तीय बजट बेहद ही निराशाजनक है।”