इंडिया न्यूज: (Women arrived in traditional costumes on the second day) उत्तराखंड में आज बजट सत्र का दूसरा दिन है। आज सदन की कार्यवाही फिर से 11बजे शुरू हो चुकी है। जिसके चलते स्थानीय महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में विधानसभा का सत्र देखने पहुंची। वहीं खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने सीएम धामी पर खटीमा के विकास को बाधित करने आरोप लगाया।
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में बजट का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में विधानसभा का सत्र देखने पहुंची । इस दौरान महिलाएं काफी उत्साहित दिखी। क्योंकि ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद पहली बार ये महिलाएं पहली बार विधानसभा का सत्र देखने पहुंची है।
बता दें, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने गन्ने के साथ विधानसभा भवन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और गन्ना मूल्य बढ़ोतरी की सरकार से मांग की। विपक्ष के विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार गन्ना किसानों और भुगतान पर ध्यान नहीं दे रही है। साथ ही विपक्ष सरकार पर गन्ना समर्थन मूल्य न बढ़ाने का भी आरोप लगाया । उन्होंने कहा की गन्ना किसान परेशान है और सरकार सोई है।
खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने सीएम धामी पर खटीमा के विकास को बाधित करने आरोप लगाया। कापड़ी ने कहा की मुख्यमंत्री खटीमा के रहने वाले हैं और सीएम बनने के बाद दर्जनों बाद खटीमा आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस शहर को कम के अलावा कुछ नहीं दिया है। उन्होंने सीएम से क्षेत्र की विकास की मांग की और कहा की यहां पर गौशाला का भी निर्माण किया जाए।।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…