India News UP (इंडिया न्यूज़), Budget 2024: बजट 2024 के ऐलान के बाद कांग्रेस की ओर से तीखा हमला बोला गया है। कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने बयान दिया है कि “यह बजट नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरते हुए बनाया गया है।” उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट फैसलों पर कई सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि इमरान मसूद ने कहा कि “इस फैसले में कोई भी स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं दिखा है और यह सब केवल बातें हैं।” सांसद ने आगे यह भी कहा कि “देखना होगा कि ये लोग अपने कहे गए बातों पर अमल कैसे करेंगे।” इमरान मसूद का यह बयान सरकार की सियासत में थोड़ी हलचल देखी जा सकती है।
Read More: Budget 2024: बजट ऐलान पर बोले सपा नेता आईपी सिंह, ‘दोनो सरकार के फूफा जी…’
सांसद इमरान मसूद ने बजट ऐलान पर सवाल भी खड़े किए है। कांग्रेस के इस हमले से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। इमरान मसूद के इस आरोप उन्होंने यह दर्शाया है कि बजट में जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं निकला गया। बजट ऐलान के बाद कई विपक्षियों ने बयानबाजी शुरू कर दी है। इस बयान के बाद से विकपक्षी नेताओं के बीच राजनीतिक बहस और तेज होने की संभावना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस बजट के तहत घोषित योजनाओं और वादों को किस तरह से पूरा करेगी।
Read More: Budget 2024: कानपुर व्यापारियों ने जताई नाराजगी, ‘सरकार से ढेले भर की उम्मीद नहीं…’