होम / Cabinet Minister Siddharth Nath Singh : विपक्ष जिन्ना का अनुसरण कर देश को  बांटने की कोशिश कर रहे हैं

Cabinet Minister Siddharth Nath Singh : विपक्ष जिन्ना का अनुसरण कर देश को  बांटने की कोशिश कर रहे हैं

• LAST UPDATED : December 3, 2021

इंडिया न्यूज,प्रयागराज:

Cabinet Minister Siddharth Nath Singh भाजपा के मंडलीय व्यापारी सम्मेलन में पंहुचे कैबिनेट मंत्री सिंद्धार्थ नाथ सिंह ने खास बातचीत में कहा कि विधान सभा चुनाव में जनता तय करेगी कि उसे क्या चाहिए। एक तरफ राम हैं तो दूसरी तरफ जिन्ना हैं।  (Cabinet Minister Siddharth Nath Singh) भाजपा राष्ट्रवाद के भाव की जागते हुवे देश जो एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य रही है, जबकि विपक्ष जिन्ना का अनुसरण कर देश को टुकड़ों में बटाने की कोशिश कर रहा है। (Cabinet Minister Siddharth Nath Singh)


हमारे एजेंडे में मथुरा, काशी नया नहीं है Cabinet Minister Siddharth Nath Singh

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल जातिवादी गणित भिड़ा रहे हैं। वह वोट के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ की केमिस्ट्री पर काम करते हुए सभी के हित में काम कर रही है। मथुरा और काशी के संदर्भ में कैबिनेट मंत्री सिंद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हमारे एजेंडे में मथुरा, काशी नया नहीं है। हम तो पहले से इसे लेकर चल रहे हैं। (Cabinet Minister Siddharth Nath Singh)

काशी में कारिडोर बन रहा है Cabinet Minister Siddharth Nath Singh

सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले कि खास यह कि काशी में कारिडोर बन रहा है। मथुरा के कई जिले धार्मिक पहले से घोषित हैं। भाजपा किसी एक नहीं, सभी धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कार्य कर रही है। (Cabinet Minister Siddharth Nath Singh) ऐसा इसलिए कि धार्मिक स्थल संस्कृत विकास का माध्यम हैं। इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो आर्थिक गतिविधि को भी बढ़ाने में सहायक होगा। (Cabinet Minister Siddharth Nath Singh)

Read More: Deputy Chief Minister Keshav Maurya : उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य बोले- लुंगी व जालीदार टोपी वालों से भाजपा ने दिलाई निजात

Read More:  Viral Video Of Police Assault : दरोगा से मारपीट का वीडियो हो गया वायरल, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox