होम / Center to Solve Problems by Talking to Farmers : किसानों से बातचीत कर समस्याएं निपटाए केंद्र, बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती

Center to Solve Problems by Talking to Farmers : किसानों से बातचीत कर समस्याएं निपटाए केंद्र, बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती

• LAST UPDATED : November 23, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Center to Solve Problems by Talking to Farmers : बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार को किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान की नसीहत दी है। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून तो वापस ले लिए हैं लेकिन सरकार को किसान संगठनों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए ताकि किसान लोग खुशी-खुशी अपने घर वापस जाकर अपने काम में लग जाएं। केंद्र सरकार को इस मामले को ज़्यादा नहीं लटकाना चाहिए।

मायावती ने जताई थी खुशी (Center to Solve Problems by Talking to Farmers)

केंद्र सरकार के कानून वापस लेने पर भी मायावती ने खुशी जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि देश में तीव्र आन्दोलन के बाद तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी की केंद्र सरकार की घोषणा का देर आए दुरुस्त आए कहकर स्वागत किया गया, किन्तु इसे चुनावी स्वार्थ व मजबूरी का फैसला बताकर भाजपा सरकार की नीयत पर भी शक किया जा रहा है। अतः इस बारे में कुछ और ठोस फैसले जरूरी हैं। मायावती ने इसके साथ ही किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की थी।

(Center to Solve Problems by Talking to Farmers)

Also Read : Jayant reaches Akhilesh’s house : अखिलेश के घर पहुंचे जयंत, आज सीटों का बंटवारा संभव

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox