होम / Chandan Ram Das: भारी जनसैलाब के साथ नम आंखों ने दी कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास को अंतिम विदाई

Chandan Ram Das: भारी जनसैलाब के साथ नम आंखों ने दी कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास को अंतिम विदाई

• LAST UPDATED : April 27, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),बागेश्वर: “Chandan Ram Das” कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को राजकीय सम्मान के साथ आज सरयू – गोमती संगम के तट पर अन्तिम विदाई दी गई। बता दें, परिवहन मंत्री चंदन रामदास का बुधवार को निधन हो गया था और उन्होंने बागेश्वर के जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली।

मंत्री चंदन राम दास को राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम विदाई दी

मंत्री के शोक में पूरा बागेश्वर बाजार बंद

ठीक होने के बाद से लगातार कार्यक्रमों में कर रहे थे शिरकत

मंत्री के शोक में पूरा बागेश्वर बाजार बंद

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को राजकीय सम्मान के साथ आज सरयू – गोमती संगम के तट पर अन्तिम विदाई दी गई। दिवंगत मंत्री चंदन राम दास के बड़े पुत्र गौरव राम दास व छोटे पुत्र ने उन्हें नम आंखों के साथ मुखाग्नि दी। उनके अंतिम विदाई पर अपने प्रिय नेता को सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेश भट्ट, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक सुरेश गढ़िया व पूर्व विधायक ललित फरस्वाण, सहित सैकड़ों लोगों ने अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित कर नम आंखो से अन्तिम विदाई दी। वहीं आज मंत्री के शोक में पूरे बागेश्वर बाजार बंद रहा।

ठीक होने के बाद से लगातार कार्यक्रमों में कर रहे थे शिरकत

बता दें, परिवहन मंत्री चंदन रामदास लंबे समय से बीमार चल रहे थे। लेकिन कुछ वक्त पहले तबीयत ठीक होने के बाद से वह लगातार कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। जिस वजह से वह आज अपने बागेश्वर दौरे पर थे। जहां उनकी अचानक ही तबीयत बिगड़ने पर लगभग 12:00 बजे के आसपास चंदन रामदास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीएम धामी ने ट्वीट कर जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें ट्वीट कर लिखा था कि मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Also Read: Chamoli News: कल खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, जानें कपाट खुलने का समय

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox