India News (इंडिया न्यूज), Chatrapathi Film: अपनी अपकमिंग फिल्म छत्रपति की प्रमोशन के सिलसिले में आज बॉलीनुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा और साउथ के सुपर स्टार श्रीनिवास बेल्लमकोंडा राजधानी लखनऊ पहुंचे। दोनों ने यहां पर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। दोनों अपनी फिल्म में आने मुख्य किरदार के तौर पर है। इस फिल्म का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था। दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। ऐसे में इसको देखने के लिए दर्शक भी परेशान हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वो कई जगहों पर जा चुके है अब इसी कड़ी में उन्होंने आज राजधानी लखनऊ का रुख किया।
लखनऊ पहुंचे श्रीनिवास ने उत्तर प्रदेश और लखनऊ की जमकर तारीफ। उन्होंने यहां पर बन रही फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी कहा कि बहुत अच्छी बात है कि यहां पर फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण हो रहा है हम जैसे साउथ के कलाकारों को भी यहां पर काम करने का मौका मिलेगा। कल्चर का आदान-प्रदान होगा और हम सब कंटेंट को ध्यान में रखकर फिल्में बनाते हैं।
एक्टर ने कहा कि यहां का कपड़ा और खाना मुझे काफी पसंद है। दोनों ने लोगों से अपील की कि वो आगामी फिल्म छात्रपति को जरुर देखें। दोनों पिछले कुछ दिनों में कई शहरों में जा चुके हैं। वहीं श्रीनिवास और नुशरत भरुचा ने प्रदेश की राजधानी को लेकर कहा कि इस शहर की बात ही निराली है।
नुशरत भरुचा ने द केरला स्टोरी को लेकर अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि जब तक वो फिल्म को देख नहीं लेती वो इस फिल्म पर कोई कमेंट करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म देखे बिना कुछ कहा गया तो उसका मतलब कुछ अलग निकल सकता है। जानकारी हो कि प्रदेश में द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
Also Read:
UP Politics: ‘करनी हो किसी की हत्या तो बोल दो जय श्री राम’, ओपी राजभर ने दिया गजब का बयान
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…