इंडिया न्यूज, लखनऊ:
CM Yogi at Noida Airport Inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश को 5वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तोहफा दिया। इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया और जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा। सीएम योगी ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले भारत माता की जय के नारे लगवाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। जेवर की इस धरती पर मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं। मेरा सौभाग्य की शिलान्यास में प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहा हूं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि “देश के हर नागरिक ने 2014 के बाद भारत के बदलते स्वरूप को देखा है। प्रधानमंत्री मोदी का जेवर में आगमन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां के किसानों ने गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम किया था। इसी बीच कुछ लोगों ने गन्ने की मिठास को काफी कड़वा करने का प्रयास किया था।”
“यहां के किसानों ने कभी गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम किया था, लेकिन कुछ लोगों ने गन्ने की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था। ये वही लोग थे जो आज जिन्ना के अनुयायी बने हुए हैं, जिन्हें यहां की जनता सबक सिखाने को तैयार है। भारत के नागरिकों ने एक बदलते हुए भारत को देखा है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को बनते देखा है।”
सीएम योगी ने अपना संबोधन जारी रखते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री ने देश में कल्याणकारी योजनाएं हर नागरिक तक पहुंचाने का काम किया है। एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों का मैं अभिनंदन करता हूं। मैं उन 700 किसानों का भी धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने बिना किसी दबाव के खुद ही लखनऊ आकर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी थी। यह बदले हुए प्रदेश की तस्वीर है।”
“अभी उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट हैं आज 10वां बनने जा रहा है। अब तो प्रदेश में कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। पिछले साढ़े चार वर्ष में केवल गौतमबुद्धनगर में ही 1,067 करोड़ से काम हुए हैं, आने वाले समय में फिल्मसिटी, लाजिस्टिक पार्क, सहित तमाम योजनाएं आएंगी। अब तो यहां के गन्ने की मिठास अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अग्रिम बधाई। जय श्री राम।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जिन्ना पर की गई टिप्पणी के बाद यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। अखिलेश ने अपना यह बयान वापस लेने से मना कर दिया है। सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के दौरान गुरूवार को एक बार फिर इस मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि “देश को गन्ने की मिठास चाहिए या जिन्ना की नफरत।”
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…