होम / CM Yogi: विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम ने बुलाई मंत्रियों की बैठक, बड़े मुद्दों पर हुई बातचीत

CM Yogi: विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम ने बुलाई मंत्रियों की बैठक, बड़े मुद्दों पर हुई बातचीत

• LAST UPDATED : July 17, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीती के गलियों में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक यह बैठक सीएम के आवास, 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित की जाएगी, जिसमें चुनावी तैयारियों पर मंत्रियों से फीडबैक लिया जाएगा। आपको बता दें कि बैठक में दस सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा होगी और मंत्रियों की ड्यूटी भी निर्धारित की जाएगी। सीएम योगी ने इस बैठक में बड़े मुद्दों पर बातचीत की योजना बनाई है, ताकि चुनाव में पार्टी की रणनीति को मजबूत किया जा सके।

Read more: CM Yogi: मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, ‘ऐसी कोई घटना नहीं हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों’

मंत्रियों को दिए निर्देश

इससे पहले सीएम योगी ने 30 जून को भी मीटिंग की थी जिसमे 15 मंत्री शामिल थे और चुनाव से जुड़े मुद्दों परे चर्चा की गई थी। चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे चुनावी क्षेत्रों में जाकर जनता से सीधा संवाद करें और पार्टी की नीतियों को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करें। सीएम योगी ने इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनावी तैयारियों की समीक्षा करना और आगे की रणनीति पर चर्चा करना माना है।

Read More: Yogi Govt: ताजियों की ऊंचाई 54 नहीं 10 फीट तक, ताजियेदारों ने भी जताई सहमति

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox