इंडिया न्यूज, लखनऊ।
CM Yogi Distributed Ration : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को होली तक दोगुना मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। अब इस योजना के तहत गरीबों को दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जा रहा है। (CM Yogi Distributed Ration)
इस मौके पर उन्होंने योजना भवन के पास स्थित सरकारी राशन की दुकान पर खुद भी लोगों को राशन के पैकेट दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय इस योजना का प्रारंभ किया गया था। जिसके बाद रामनवमी से दिवाली तक लगभग सात महीने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया और अब दिवाली से होली तक अनाज का वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की सफलता है कि भाजपा सरकार ने कोरोना के मुश्किल समय में भी किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दिया। उन्होंने कहा कि सबको ‘सुरक्षा सबको सम्मान भूखा न रहे कोई इंसान’ इसी मूल सिद्घांत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व नेतृत्व में निशुल्क राशन वितरण का महाभियान चलाया जा रहा है। (CM Yogi Distributed Ration)
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले यह खाद्यान्न गरीब की पहुंच से दूर था। 2015 में प्रदेश में खाद्यान्न घोटाला हुआ था और गरीबों की मौत हुई थी। जब हमारी सरकार आई तो हमने पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण का काम करने का संकल्प लिया और उसे किया। योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि दिवाली में महंगाई हुई।
(CM Yogi Distributed Ration)
Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना