होम / CM Yogi Gifted 27 Projects to Chandauli: चंदौली को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, विपक्ष पर साधा निशाना

CM Yogi Gifted 27 Projects to Chandauli: चंदौली को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, विपक्ष पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : December 5, 2021

इंडिया न्यूज, चंदौली:
CM Yogi Gifted 27 Projects to Chandauli: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चंदौली के रामगढ़ में अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ के सौंदर्यीकरण के साथ कायाकल्प समेत 30 करोड़ की 27 परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अघोरेश्वर बाबा कीनाराम की पवित्र धरती के सुंदरीकरण, विस्तारीकरण की सभी को बधाई। दो महीने पहले भी मुझे इस धरती पर आने का सौभाग्य मिला था। यह देश का ऐसा जनपद है जहां के किसानों ने उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। अपने संबोधन में उन्होंने विपक्षियों पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा।

Police And SP Mla and Workers Clashed: चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प, पुलिस ने सपाइयों पर किया लाठीचार्ज

CM Yogi Gifted 27 Projects to Chandauli

भारत संतों और ऋषि मुनियों की धरती रही CM Yogi Gifted 27 Projects to Chandauli

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि पावन भूमि के सुंदरीकरण, विस्तारीकरण की सभी को बधाई। ब्लैक राइस तीन साल पहले यूपी में पैदा नहीं होता था। इस समय जिले के 2400 किसान इसकी खेती कर एक्सपोर्ट कर रहे हैं। भारत मे पूज्य संतों और ऋषि मुनियों का बड़ा योगदान रहा है। इनके योगदान के जरिए देश दुनिया मे मानव कल्याण की मिसाल पेश कर रहा है। मेडिकल कॉलेज यूपी, बिहार के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य सुविधा का जरिया बनेगा। यह काम पहले नहीं हो सकता था।

विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा CM Yogi Gifted 27 Projects to Chandauli

सीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। जब सत्त्ता मिली तो परिवारवाद, माफियागिरी, संसाधनों पर डकैती की गई। पैसा लूटकर बाहर भेजा। यही पैसा आज पौराणिक स्थलों के विकास और पुनरुद्धार पर खर्च हो रहा। 4 बार सत्ता में रहने वाली सपा सरकार ने रामजन्म भूमि पर गोलियां चलाने वाले आतंकियों को रिहाई दिलाई। भर्तियों में जमकर धांधली हुई।

भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में लाखों नौकरियां दी। आज माफियाओं की जुर्रत नहीं कि किसी गरीब, शरीफ अथवा बहन-बेटी की तरफ बुरी नजर से देख सकें। यदि ऐसा किया तो सरकार का बुलडोजर खड़ा मिलेगा। 33 मेडिकल कॉलेज, पुल, सड़क, पॉलीटेक्निक आदि बन रहे हैं। पहले क्या कर रही थी भाई-बहन बबुआ और बुआ की जोड़ी। इनके लिए परिवार ही प्रदेश था। सिर्फ अपना विकास किया। प्रदेश की 25 करोड़ की जनता ही हमारे लिए परिवार है।

Read More: Yogi will come to Varanasi on Sunday : रविवार को वाराणसी आएंगे योगी, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox