इंडिया न्यूज, चंदौली:
CM Yogi Gifted 27 Projects to Chandauli: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चंदौली के रामगढ़ में अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ के सौंदर्यीकरण के साथ कायाकल्प समेत 30 करोड़ की 27 परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अघोरेश्वर बाबा कीनाराम की पवित्र धरती के सुंदरीकरण, विस्तारीकरण की सभी को बधाई। दो महीने पहले भी मुझे इस धरती पर आने का सौभाग्य मिला था। यह देश का ऐसा जनपद है जहां के किसानों ने उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। अपने संबोधन में उन्होंने विपक्षियों पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि पावन भूमि के सुंदरीकरण, विस्तारीकरण की सभी को बधाई। ब्लैक राइस तीन साल पहले यूपी में पैदा नहीं होता था। इस समय जिले के 2400 किसान इसकी खेती कर एक्सपोर्ट कर रहे हैं। भारत मे पूज्य संतों और ऋषि मुनियों का बड़ा योगदान रहा है। इनके योगदान के जरिए देश दुनिया मे मानव कल्याण की मिसाल पेश कर रहा है। मेडिकल कॉलेज यूपी, बिहार के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य सुविधा का जरिया बनेगा। यह काम पहले नहीं हो सकता था।
सीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। जब सत्त्ता मिली तो परिवारवाद, माफियागिरी, संसाधनों पर डकैती की गई। पैसा लूटकर बाहर भेजा। यही पैसा आज पौराणिक स्थलों के विकास और पुनरुद्धार पर खर्च हो रहा। 4 बार सत्ता में रहने वाली सपा सरकार ने रामजन्म भूमि पर गोलियां चलाने वाले आतंकियों को रिहाई दिलाई। भर्तियों में जमकर धांधली हुई।
भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में लाखों नौकरियां दी। आज माफियाओं की जुर्रत नहीं कि किसी गरीब, शरीफ अथवा बहन-बेटी की तरफ बुरी नजर से देख सकें। यदि ऐसा किया तो सरकार का बुलडोजर खड़ा मिलेगा। 33 मेडिकल कॉलेज, पुल, सड़क, पॉलीटेक्निक आदि बन रहे हैं। पहले क्या कर रही थी भाई-बहन बबुआ और बुआ की जोड़ी। इनके लिए परिवार ही प्रदेश था। सिर्फ अपना विकास किया। प्रदेश की 25 करोड़ की जनता ही हमारे लिए परिवार है।