इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
CM Yogi in Gorakhpur Today : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शहर में होंगे। वह गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री देवरिया में भी विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। देर शाम करीब छह बजे गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला, सहजानंद राय, सुनील गुप्ता सहित गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी सांसद-विधायक, जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही सात दिसंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री की जनसभा, एम्स, खाद कारखाना और आरएमआरसी के नौ लैबों के लोकार्पण समारोह का सफल बनाने की रणनीति बनाएंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा को एतिहासिक बनाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर को 316.17 करोड़ रुपये की 86 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 192 करोड़ रुपये की लागत वाली 32 परियोजनाओं का शिलान्यास व 124 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुए 54 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
(CM Yogi in Gorakhpur Today)
Read More:4 modern Cities will Set near Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के करीब योगी सरकार बसाएगी 4 आधुनिक शहर