इंडिया न्यूज, चित्रकूट (UP news) : सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग में समय से करीब एक घंटा पहलले पहुंच गए। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि तुलसी पीठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत ठीक नहीं है। वह बस अड्डा स्थित हेलीपैड से उनके मिलने पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने जगद््रुरु से उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। यहां करीब 15 मिनट रुकने के बाद वह वापस प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे।
जगद््रुरु रामभद्राचार्य ने सीएम योगी से कई मद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने दिव्यांग विश्वविद्यालय के लिए शासकीय सहायता की मांग की। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया। सीएम के आगमन पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। बेड़ी पुलिया से लेकर तुलसी विद्यापीठ तक पूरे रास्ते को सील कर दिया गया था। जगह-जगह पुलिस की टीम के जवान मुस्तैद रहे।
यह भी पढ़ेंः हमने हर घर बिजली के लक्ष्य को किया पूरा : सीएम योगी
यह भी पढ़ेंः बाइकों की भिड़ंत के बाद पिकअप चढ़ने से पांच की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook