इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Complaint of One and Half Dozen Officials : डेढ़ दर्जन अफसरों को हटाए के लिए शिकायत चुनाव आयोग से की जा चुकी है। इसमें कमिश्नर और पुलिस आयुक्त से लेकर तहसीलदार स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। आयोग को शिकायत मिली है कि कई ऐसे अफसर हैं जो 3 साल से अधिक समय से एक ही जगह जमे हैं। इन अफसरों में कमिश्नर से लेकर तहसीलदार स्तर तक के अधिकारी हैं। मसलन वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल 16 मार्च 2018 से वाराणसी में हैं। इसी तरह मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह पहले रामपुर में डीएम थे और अब उसी मंडल में कमिश्नर हैं।
जिन अधिकारियों को लेकर शिकायत आयोग से की गई है उसमें देवरिया जिले के एसपी श्रीपति मिश्रा, देवरिया में ही तैनात उप जिलाधिकारी सौरभ सिंह, प्रतापगढ़ में सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव का नाम भी शिकायतों में शामिल है। इसके अलावा विभिन्न राजनैतिक दल अलग अलग जिलों के अधिकारियेां की शिकायत आयोग से कर चुके हैं। इसमें अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के साथ-साथ नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का नाम भी शामिल है। कहा जा रहा है कि आयोग को जो शिकायतें मिली हैं उनकी समीक्षा चल रही है। जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
(Complaint of One and Half Dozen Officials)
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…