इंडिया न्यूज, लखनऊ/नई दिल्ली।
Congress will Issue Manifesto for UP Elections : कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यूपी प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज दिल्ली में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। इस घोषणा पत्र में महिलाओं और किसानों पर खास फोकस किए जाने के आसार हैं। साथ ही पार्टी युवाओं को रोजगार, परीक्षा शुल्क और भर्तियों में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर अपना दृष्टिकोष पेश करेगी। (Congress will Issue Manifesto for UP Elections)
वहीं यूपी में कांग्रेस महिलाओं और युवाओं पर फोकस कर रही है और उसने राज्य में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया है। राज्य में हो रहे चुनाव के लिए केवल आरएलडी की तरफ से घोषणा पत्र जारी किया गया है। वहीं अब कांग्रेस आज युवाओं के लिए युवा घोषणा पत्र जारी कर रही है। राज्य में कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार युवा और महिलाओं के मुद्दे को उठा रही है।
कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लिए अपने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें प्रियंका गांधी ने अपने वादे के मुताबिक 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए हैं। कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 16 महिलाओं को टिकट दिए हैं। इसमें पार्टी के दिवंगत नेता राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी को साहिबाबाद सीट के लिए मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि राजीव त्यागी की टीवी डिबेट में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। (Congress will Issue Manifesto for UP Elections)
कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में महिलाओं और मुस्लिमों पर दांव खेला है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में सामान्य वर्ग से 12, मुस्लिम वर्ग से 9, ओबीसी से 12, एससी वर्ग से 7 और सिख समुदाय से एक उम्मीदवार को टिकट दिया है। इसमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं। कांग्रेस ने किसान आंदोलन में सक्रिय पूनम पंडित को भी टिकट दिया है।
(Congress will Issue Manifesto for UP Elections)
Also Read : Who is Chandrashekhar Azad : जानें कौन हैं चंद्रशेखर आजाद, योगी के खिलाफ लड़ने का किया है एलान