इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Congress’s Fourth List Released : कांग्रेस ने रविवार को चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें 61 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें 24 महिलाओं के भी नाम हैं। जिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा है वे तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के हैं। हाथरस और बिसवां में प्रत्याशी बदले हैं। प्रियंका गांधी ने प्रत्याशियों में 40% टिकट महिलाओं को देने का वादा किया था। कांग्रेस ने अब तक कुल 316 उम्मीदवार बनाए हैं, जिसमें 127 टिकट महिलाएं हैं।
कांग्रेस की इस चौथी लिस्ट में 8 मुस्लिम, 12 ब्राह्मण प्रत्याशियों पर कांग्रेस ने दांव लगाया है। कांग्रेस ने अपनी 125 प्रत्?याशियों की पहली सूची में 50 महिलाओं को टिकट दिया था। इसके बाद 41 नामों वाली दूसरी सूची में 16 और 89 प्रत्?याशियों वाली तीसरी सूची में 37 महिलाओं को जगह मिली थी। 403 विधानसभा में 316 विधानसभा के उम्मीदवारों का कांग्रेस ने अब तक ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची में गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर को मैदान में उतारा है। वहीं, अयोध्या से रीता मौर्या, गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर, फतेहपुर की अयाह शाह से हेमलता पटेल, कन्नौज से विनीता देवी, हमीरपुर से राज कुमारी, श्रीनगर से चांदनी, बिसवां से वंदना भार्गव, खलीलाबाद से शबीहा खातून समेत 24 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है।
सीतापुर की बिसवां सीट पर कांग्रेस ने पहले अभिनव राजा भार्गव को प्रत्याशी बनाया था। अब कांग्रेस ने यहां से अपना प्रत्याशी बदल दिया है, कांग्रेस ने यहां अभिनव राजा की जगह उनकी मां वंदना भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। अभिनव राजा के आपराधिक इतिहास की वजह से प्रत्याशी बदला गया है तो हाथरस सीट पर सरोज देवी की जगह कुलदीप कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
हाथरस-कुलदीप कुमार सिंह
कासगंज-कुलदीप पांडेय
किशनी-डॉ. विनय नारायण सिंह
बीसलपुर-शिखा पांडेय
पलिया-रिशाल अहमद
निघासन-अटल शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ-प्रह्लाद पटेल
श्रीनगर-चांदनी
धौरहरा-जीतेंद्री देवी
लखीमपुर-रविशंकर त्रिवेदी
कस्ता-राधेश्याम भार्गव
बिस्वां-वंदना भार्गव
सेवता-विजय नाथ अवस्थी
बिलग्राम मल्लावां-सुभाष पाल
संडीला-हनीफ उर्फ बबलू घोसी
भगवंत नगर-जंग बहादुर सिंह
मलिहाबाद-रामकरन पासी
हरचंद्र पुर-सुरेंद्र विक्रम सिंह
सरेनी-सुधा द्विवेदी
गौरीगंज-मोहम्मद फतेह बहादुर
सुलतानपुर-फिरोज अहमद खान
कायमगंज-शकुंतला देवी
अमृतपुर-शुभम तिवारी
भोजपुर-अर्चना राठौर
छिबरामऊ-विजय कुमार मिश्रा
कन्नौज-विनीता देवी
इटावा-मोहम्मद राशिद
गोविंदपुर-करिश्मा ठाकुर
सीसामऊ-हाजी सुहेल अहमद
घाटमपुर-राज नारायन कुरील
माधोगढ़-सिद्धार्थ देवलिया
बबीना-चंद्रशेखर तिवारी
झांसी नगर-राहुल रेछरिया
ललितपुर-बलवंत एस. लोधी
महरौनी-बृजलाल खाबरी
हमीरपुर-राजकुमारी
राठ-कमलेश कुमार
बबेरू-गजेंद्र सिंह पटेल
नरैनी-पवन देवी कोरी
बांदा-लक्ष्मी नारायण गुप्ता
अयाहशाह-हेमलता पटेल
खादा-ओमप्रकाश गिहर
रानीगंज-मौलाना अब्दुल वाहिद
प्रतापपुर-संजय तिवारी
अयोध्या-रीता मौर्य
बहराइच-जय प्रकाश मिश्रा
कैसरगंज-गीता सिंह
तरबगंज-सविता पांडेय
मनकापुर-कमला सिसोदिया
कप्तानगंज-अंबिका सिंह
खलीलाबाद-सबीहा खातून
हाटा-अमरेंदर मल
सलेमपुर-दुलारी देवी
मऊ-मानवेंद्र बहादुर सिंह
रसड़ा-डॉ. ओमलता
सिकंदरपुर-बृजेश सिंह गठ
बैरिया-सोनम बिंद
बदलापुर-आरती सिंह
मड़ियाहूं-गीता देवी
घोरावल-विदेश्वरी सिंह राठौर
दुद्धी-बसंती पनिका
(Congress’s Fourth List Released)