इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Covid Vaccination कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में यूपी सरकार अग्रणी भूमिका में हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने 21 करोड़ पात्रों को कोरोना की वैक्सीन दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश में नौ करोड़ 42 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हो गया है। 21 करोड़ में से पात्र 13.25 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज भी ले ली है। उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के टेस्ट के साथ टीकाकरण में भी पहले पायदान पर है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई में मिशन मोड पर उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऐसा अभियान चला कि अब तक 53 फीसदी से ज्यादा लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो गया है। तीन जनवरी से शुरू हुए किशोरों के वैक्सीनेशन ने भी गति पकड़ ली है और अब तक 12 लाख किशोरों को वैक्सीन कवर मिल गया है।