India News (इंडिया न्यूज़), Dehradun News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा सरकार देहरादून से डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउन शिप पर विचार कर रही है। जिससे सरकार भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाना चाहती है और किसानों की जमीनों को छीनना चाहती है। वहीं, इन आरोपों पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए डोईवाला में ऐसी किसी भी योजना का खंडन किया है।
देहरादून में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार देहरादून से डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउन शिप पर विचार कर रही है। जिसके लिए किसानों 2300 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को अधिग्रहित किया जाना है। जिससे सरकार भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाना चाहती है और किसानों की जमीनों को छीनना चाहती है।
पूर्व मुख्यमंत्री के इन आरोपों पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए डोईवाला में ऐसी किसी भी योजना का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि डोईवाला क्षेत्र में एरोसिटी बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और ना ही किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की कोई योजना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए जोनल प्लान तैयार किया जाना प्रस्तावित है, जो किसानों और स्थानीय लोगो से संवाद के बाद ही तैयार किए जाएंगे।
Also Read: Bageshwar Crime: पहाड़ के युवाओं को बर्बाद कर रहा नशा, इसे जड़ से खत्म करना जरूरी