Deoband News: RSS को लेकर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, बोले- RSS चीफ से जो बात हुई थी, वह उस पर अब क़ायम नहीं

India News (इंडिया न्यूज़),Deoband News: देश में नफरत के माहौल और मुसलमानों को नूह और अन्य स्थानों पर सामूहिक बदले का निशाना बनाए जाने पर जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आरएसएस हिन्दुस्तान में हिंदू और मुसलमानों के बीच शांति, एकता, प्रेम और सदभाव को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता से पीछे हट गया है।

देश में आपसी समझबूझ बनाने और भ्रम की स्थिति

सोमवार को अपने एक बयान को दौरान मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश में आपसी समझबूझ बनाने और भ्रम की स्थिति को समाप्त करने के लिए उनकी आरएसएस चीफ मोहन भागवत से जो बात हुई थी, आरएसएस उस पर अब क़ायम नहीं है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के नेताओं के बयानों से स्पष्ट है कि वो सांप्रदायिक सौहार्द नहीं चाहते।

हिन्दुस्तानी के हिंदू होने के बयान को भी निर्रथक बताया

उन्होंने हर हिन्दुस्तानी के हिंदू होने के बयान को भी निर्रथक बताया। उन्होंने कहा कि हर हिन्दुस्तानी ‘हिंदू’ नहीं बल्कि ‘हिन्दी’ (भारतीय) है। अध्यक्ष जमीअत उलम-ए-हिंद ने विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ का भी पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि देश में नफरत के माहौल की समाप्ति के लिए रानीतिक बदलाव आवशयक है। अगर विपक्षी दल एकजुट नहीं रहे तो स्वयं उनका अस्तित्व भी ख़तरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह कर्नाटक में सांप्रदायिक शक्तियों को हराया गया, उसी तरह यह राष्ट्रीय स्तर पर भी आवशयकता है। उन्होंने हरियाणा के मेवात में रेहड़ी पटरी और ठेला लगाने वाले 200 पीड़ितों के लिए 40 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक जारी किया जिससे लाभान्वित होने वाले मुसलमान के साथ-साथ हिन्दू भी है।

नूह में भी इस परंपरा को बरकरार रखा

मौलाना मदनी ने कहा कि जमीअत उलमा-ए-हिंद पहले दिन से राहत और कल्याण कार्यों में अग्रणी रही है और हमने यह काम कभी धर्म के आधार पर नहीं बल्कि मानवता के आधार पर किया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हमने नूह में भी इस परंपरा को बरकरार रखा और प्रभावितों की धर्म और वर्ग के भेदभाव के बिना सहायता की जा रही है।

पुलिस ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाए

मौलाना ने कहा कि सांप्रदायिक तत्व यह समझते हैं कि दंगों द्वारा मुसलमानों को नुक़सान पहुंचाएंगे लेकिन वह यह नहीं समझते कि इससे देश का नुकसान होता है, अगर प्रशासन और पुलिस ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाए तो कभी दंगा नहीं हो सकता। उन्होंने मांग की कि दंगा रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को उत्तरदायी बनाया जाए।

मौलाना मदनी ने दंगों के बीच उपद्रवियों द्वारा इबादतगाहों को निशाना बनाने की भी निंदा करते हुए कहा कि किसी भी धर्म की शिक्षा में यह शामिल नहीं। जो लोग धर्म का प्रयोग नफरत और हिंसा फैलाने के लिए करते हैं वो अपने धर्म के सच्चे अनुयायी नहीं हो सकते हैं।

Also Read: Azamgarh News: सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर नगर पालिका ने कब्जा मुक्त करने के लिए प्रशासन से…

Aarti Bisht

आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago