Dimple Yadav
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मैनपुरी: उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने नामांकन से पहले मुलायम सिंह यादन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने नेता जी के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ पति अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
डिंपल यादव ने नामांकन से पहले की पूजा अर्चना
इसी के साथ उन्होंने आज से अपने चुनाव का आगाज कर दिया। उनके बाद डिंपल और अखिलेश चारों प्रस्तावकों के साथ एक ही कार में सवार होकर मैनपुरी के लिए रवाना हो गए। जहां पर वह नामांकन दाखिल करेंगीं। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समाधि स्थल पर नेताजी की याद में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए। जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव सहित परिवार के लोग, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ में मौजूद रहे। आवास से निकलने से पहले डिंपल यादव ने आवास के बाहर बने देवी मंदिर पर भी पूजा अर्चना की।
लोगों की मांग पर डिंपल को मैदान में उतारा गया
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र का डिंपल यादव नेतृत्व करें यह इस इलाके के लोगों की मांग थी। लोगों का कहना था कि नेताजी के प्रतिनिधि के रूप में डिंपल यादव को यहां से मैदान में उतारा जाए। जनता की मांग को देखते हुए उम्मीदवार तय किया गया है। विपक्षी पार्टियों से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैनपुरी में किसी से कोई मुकाबला नहीं है। बंपर वोट से विजय मिलेगी।