होम / Dinesh Sharma: राज्यसभा उपचुनाव के लिए यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

Dinesh Sharma: राज्यसभा उपचुनाव के लिए यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

• LAST UPDATED : September 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Dinesh Sharma: उत्तर प्रदेश में एक सीट के लिए हो रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए आज(मंगलवार) भाजपा प्रत्याशी व पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया।

उपचुनाव में डॉ दिनेश शर्मा का निर्वाचन तय

लखनऊ में आज राज्यसभा उपचुनाव के लिए यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के नामांकन दाखिल करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अन्य नेताओं के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। उपचुनाव में डॉ दिनेश शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

उनका कार्यकाल 30 जनवरी, 2027 तक का ही

बता दें कि डॉ. दिनेश शर्मा मौजूदा समय में विधान परिषद के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 30 जनवरी, 2027 तक का ही है। इसके साथ ही राज्यसभा की यह सीट बीते जून में भाजपा सांसद हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई थी।
वहीं, पेशे से शिक्षक डॉ. शर्मा लखनऊ से दो बार मेयर रह चुके हैं। व एक बार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं। हालांकि, योगी सरकार 2.0 में उन्हें कैबिनेट में स्थान नहीं दिया गया।

केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश मायने रखता- दिनेश शर्मा

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पर बात की। इसके साथ ही वे कहते हैं, ”मेरी पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर, मेरी पार्टी जो भी जिम्मेदारियां सौंपेगी, मैं उसे निभाऊंगा…पार्टी कार्यकर्ता के लिए पद कभी मायने नहीं रखता, केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश मायने रखता है।”

Also Read: Mahoba News: सड़क पर उतरे वकीलों का प्रदर्शन, तीन दिन न्यायिक कार्य से विरत रहकर जताया आक्रोश

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox