इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Dr. Masood Ahmed said after separating from RLD रालोद के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके डा. मसूद अहमद ने बताया कि गठबंधन चुनाव इसलिए हारा क्योंकि अखिलेश यादव अति उत्साह का शिकार थे और अपने आप को सीएम मान चुके थे। गठबंंधन अति आत्मविश्वास और टिकटों के वितरण में घालमेल के कारण हारा। डा. मसूद ने कहा कि कांग्रेस को छोड़ सभी राजनीतिक पार्टियों में टिकट बेचे जाते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
डा. मसूद अहमद ने कहा कि गठबंंधन अति आत्मविश्वास, सीटों के बंटवारे को लेकर ऊहापोह और टिकटों के वितरण में घालमेल के कारण हारा। गठबंधन में एका नहीं था और उसके घटक दलों में दूरी बनी रही। जयंत चौधरी जो सीटें मांग रहे थे, उन्हें नहीं मिली। हमारे कई नेता जो दो-तीन बार के विधायक थे और जिन्हें जनता पहचानती थी, चुनाव नहीं लड़ पाए। घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वह खुद टांडा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उन्हें टिकट के काबिल नहीं समझा गया।