होम / During Checking In Lucknow : लखनऊ में चेकिंग के दौरान पार्षद की कार से मिले 6 लाख से अधिक की रकम

During Checking In Lucknow : लखनऊ में चेकिंग के दौरान पार्षद की कार से मिले 6 लाख से अधिक की रकम

• LAST UPDATED : January 28, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

During Checking In Lucknow लखनऊ के ठाकुरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पार्षद की कार से 6 लाख से ज्यादा की रकम बरामद की। इस रकम के संबंध में पार्षद ठोस जवाब नहीं दे पाए। इसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रकम को जब्त कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस टीम शुक्रवार को बंधा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान काकोरी पार्षद अभिषेक अवस्थी की कार से 6,31,170 रुपये बरामाद किए। पुलिस ने रुपया जब्त कर लिया और फ्लाइंग स्क्वायड को जानकारी दी। फ्लाइंग स्क्वायड ने जांचकर रुपया सीज किया। अब आयकर विभाग रुपयों की जांच कर रहा है।

कार से मिली रकम During Checking In Lucknow

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद्र ने बताया कि पुलिस टीम बंधा रोड पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान क्वालिस कार रोकी गई। कर में काकोरी के वार्ड नम्बर छह पठान गढ़ी के पार्षद अभिषेक अवस्थी और उनका एक साथी बैठा था। कार की तलाशी में 6,31,170 रुपये बरामद हुए। कार से बरामद रुपयों के बारे में पार्षद से पूछताछ की गई तो वह सटीक ब्योरा नहीं दे सके। इसलिए रुपया जब्त कर लिया गया। फ्लाइंग स्क्वायड टीम के बाद अब आयकर विभाग रुपयों की जांच कर रहा है।

Also Read : Amit Shah will Seek Door-to-Door Vote : घर-घर वोट मांगेंगे अमित शाह, 29 को करेंगे माता शाकुंभरी दर्शन

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox