होम / Elected MLA Of Dhanghata Ganesh Chandra Chauhan : धनघटा विधान सभा में सफाई कर्मचारी से बन गए विधायक, भाजपा के टिकट पर जीता चुनाव

Elected MLA Of Dhanghata Ganesh Chandra Chauhan : धनघटा विधान सभा में सफाई कर्मचारी से बन गए विधायक, भाजपा के टिकट पर जीता चुनाव

• LAST UPDATED : March 14, 2022

इंडिया न्यूज, संतकबीर नगर:

Elected MLA Of Dhanghata Ganesh Chandra Chauhan यह बात है संतकबीर नगर जिले के धनघटा विधान सभा क्षेत्र की। यहां पर मुड़ाडीहा गांव का एक युवक जो कि सफाई कर्मचारी था, उसे भाजपा ने टिकट दिया। जान पहचान के लोगों ने समर्थन दिया और यह चुनाव जीत कर विधायक बन गए। इनका नाम है गणेश चंद्र चौहान। यह अपने और अपने समर्थकों के हौसले से सफाई कर्मी से विधायक बन गए।

आरएसएस से जुड़ कर करते रहे हैं समाज सेवा Elected MLA Of Dhanghata Ganesh Chandra Chauhan

गणेश गरीबी का दंश झेलते हुए वर्ष 1995 में आरएसएस में बतौर कार्यकर्ता के रूप में कार्य करना शुरू किए। उन्हें वर्ष 2005 में सफाई कर्मी की नौकरी मिली। गांव की सफाई करने वाले इस सफाई कर्मी को लोग हेय दृष्टि से देखते थे। लोगों के बातों का वह शालीनता से जवाब देते रहे और अपने कदम आगे बढ़ाते रहे। इसी दौरान उन्हें पतजीव गांव निवासी फतेह बहादुर सिंह उर्फ जोखई सिंह एक राजनीतिक गुरू के रूप में मिले।

पत्नी ने पंचायत का चुनाव जीता Elected MLA Of Dhanghata Ganesh Chandra Chauhan

फतेह बहादुर सिंह ने इन्हें राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनके सहयोग से दिसंबर-2020 में गणेश की पत्नी कालिंदी देवी चौहान संठी से क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ी और विजयी हुई। वहीं जुलाई-2021 में ब्लाक प्रमुख पद के लिए कालिंदी प्रत्याशी बनी लेकिन वह चुनाव हार गई। इसके बाद भी गणेश का हौसला कम नहीं हुआ।

साथियों ने दिया समर्थन और धन Elected MLA Of Dhanghata Ganesh Chandra Chauhan

धनघटा विधानसभा (सुरक्षित) से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए। सफाई कर्मियों के अलावा तमाम लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया। जनता के आर्थिक सहयोग से वह गांव-गांव, घर-घर प्रचार-प्रसार करते रहे। लोगों का उन्हें समर्थन मिलता रहा। इसी का परिणाम रहा कि वह सपा-सुभासपा के प्रत्याशी अलगू प्रसाद चौहान को 10553 मतों से हराकर धनघटा के विधायक बन गए।

Also Read : Unit of RSS will Reach every Justice Panchayat : यूपी में हर न्याय पंचायत तक पहुंचेगा संघ, शताब्दी वर्ष में शाखा के विस्तार की योजना

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox