Etah News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का डंका बज चुका है । चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है । प्रदेश के एटा जिले चार नगर पालिकाओं और पांच नगर पंचायतों में द्वितीय चरण में निकाय चुनाव संपन्न होना है। वहीं नामांकन खरीदने की व्यवथाए जिला प्रशासन ने कर दी हैं। अलीगंज तहसील में तीन नामांकन बिक्री कक्ष बनाए गए है । नामांकन कक्ष के चारों ओर वैरीकेंटिंग खींची गई है। एंट्री गेट पर मैटल डिटेक्टर लगाए गए हैं । नामांकन खरीदने जाने आने बालों पर पुलिस के जवान निगरानी कर रहे हैं। नामांकन स्थल के चारों ओर सौ मीटर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। फालतू लोगों को स्थल तक जाने के लिए मनाही की गई है।
उपजिलाधिकारी अलीगंज मानवेंद्र सिंह सिंह ने बताया की जिला प्रशासन की मंशा निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की है। ऐसे में निकाय चुनाव की व्यवथाएं प्रशासन द्वारा कड़ी की गई हैं। नामांकन स्थल के चारों ओर सौ मीटर के दायरे में पुलिस के जवानों का पहरा है। जिलाधिकारी अलीगंज ने बताया कि निकाय चुनाव में अराजक तत्वों द्वारा गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी अराजक तत्व गड़बड़ी फैलाने या चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। वहीं पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए वोट 4 मई और 11 मई को डाला जाएगा। वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी। साथ ही प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी होने को है। दोनों सीटों पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…