होम / Fake IAS Officer Arrested by Jaunpur Police : पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आईएएस अधिकारी, लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी बरामद

Fake IAS Officer Arrested by Jaunpur Police : पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आईएएस अधिकारी, लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी बरामद

• LAST UPDATED : February 3, 2022

इंडिया न्यूज, जौनपुर।

Fake IAS Officer Arrested by Jaunpur Police : जौनपुर में फर्जी आईएएस अधिकारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। वह खुद को एसीएस होम का रिश्तेदार बता कर अधिकारियों पर दबाव बनाता था। पुलिस ने उसके पास से लखनऊ के एक इंजीनियर के नाम से दर्ज लाल-नीली बत्ती लगी कार के साथ ही लैपटॉप,आईपैड और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम रसूलाबाद तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। (Fake IAS Officer Arrested by Jaunpur Police)

इसी दौरान चौकिया धाम की तरफ से आ रही लाल-नीली बत्ती लगी एस-क्रॉस गाड़ी नंबर यूपी-32-बीजी-6626 को रोका गया। वाहन चालक ने स्वयं को एसीएस होम का रिश्तेदार बताते हुए पुलिस को अपने प्रभाव मे लेना चाहा। उक्त व्यक्ति का व्यवहार संदिग्ध लगा। शक होने पर पुलिस ने ई-चालान एप के माध्यम से गाड़ी का नंबर चेक किया तो पोल खुल गई।

कार में लगा रखा था फर्जी नंबर प्लेट (Fake IAS Officer Arrested by Jaunpur Police)

कार के रजिस्ट्रेशन पेपर पर मालिक का नाम एग्जीक्यूटिव इंजीनियर लखनऊ डिवीजन, शारदा कैनाल प्रदर्शित हुआ। साथ ही कार स्विफ्ट डिजायर होना अंकित पाया गया। इसके बाद पुलिस ने वाहन के कागजात मांगे तो वह कतराने लगा। जिसपर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम हिमाशु कन्नौजिया पुत्र गुलाब कन्नौजिया निवासी भेटावर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर बताया। (Fake IAS Officer Arrested by Jaunpur Police)

एएसपी सिटी के मुताबिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हिमांशु कन्नौजिया ने बताया कि खुद को प्रशासनिक अधिकारी बताने के लिए कार में कूटरचित सरकारी नम्बर प्लेट लगाया है। लैपटॉप, आईपैड और मोबाइल फोन के बारे मे पूछने पर बताया कि अपने मोबाइल में फन कॉल एप के जरिए एसीएस होम के नंबर से प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर कॉल करता था।

(Fake IAS Officer Arrested by Jaunpur Police)

Also Read : NOIDA People Oppose BJP MP Manoj Tiwari : मनोज की सभा में लगे अखिलेश जिंदाबाद के नारे, पंकज का प्रचार करने पहुंचे सांसद का हुआ विरोध

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox