India News(इंडिया न्यूज़)Ghazipur By-Election: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में 29 अप्रैल को अदालत की ओर से अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को चार साल की सजा होने के बाद उनकी संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी गई। ऐसे में गाजीपुर में अब उपचुनाव की सुगबुगाहट सुनाई देने लग गई है। यहां तक कि अब निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देश पर उपचुनाव से संबंधित कामों को भी तेज कर दिया गया है। इसके लिए पहले से ही ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का मरम्मत और निरीक्षण का काम भी हुआ। बता दें कि बुधवार को जिले में बीएलओ की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उनसे मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी मुहैया कराई गई।
निर्वाचन आयोग की ओर से इन्हीं के दिए गए रिपोर्टस के आधार पर पूर्ण मतदान केंद्रों की त्रुटियों को पूरा करने का काम किया होगा। इस दौरान एसडीएम सदर ने सभी लोगों से मतदाता सूची पर विशेष नज़र रखने को कहा है। साथ ही बिना किसी लालच में पड़े हुए लोगों का नाम काटने और जोड़ने पर भी सतर्क रहने को कहा गया है।
इस दौरान बैठक में पिछले साल नए मतदाताओं का ईपिक कार्ड, जो उनके पास अभी तक नहीं आ पाया है। उसको लेकर उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 947 लोगों का निर्वाचन कार्ड आ चुका है। आने वाले दिनों में डाकिया के माध्यम से सभी के पास पहुंच जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से फ्री है। यदि कहीं भी कोई डाकिया इसके लिए पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत वह जिला प्रशासन या मुझसे कर सकते हैं।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…