India News (इंडिया न्यूज़), Ghosi By Election Update: घोसी उपचुनाव अब बस आ ही गया। ऐसे में बीजेपी के सारे नेता मैदान में उतर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर सपा से सुधाकर सिंह अकेले ही मैदान संभाल रहे हैं। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर घोसी उपचुनाव के चुनाव प्रचार के बाद कल वाराणसी पहुंचे हैं। अखिलेश यादव के बयान पर घोसी की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है के जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा।
ओपी राजभर ने बताया कि अखिलेश यादव परेशान हैं। उन्होंने ट्वीट किया था कि दारा सिंह चौहान पर बीजेपी वालों ने स्याही फेंका था लेकिन रिजल्ट क्या आया कि समाजवादी पार्टी के नेता ने खुद कबूल किया कि मैं समाजवादी पार्टी का नेता हूं और अखिलेश यादव के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब खुद ट्वीट करें अखिलेश यादव अति पिछड़ों को धोखा दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के लोग बौखला गए हैं।
अजय राय के बयान कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ने पर कहा कि यह लोकतंत्र है कहीं से कोई भी चुनाव लड़ सकते हैं। चुनाव लड़के देख ले सबको पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले तो सब लोग जीतते हैं लेकिन जब रिजल्ट आता है तो एक ही आदमी जीतता है और बाकी लोग हार जाते हैं।
ओपी राजभर ने शिवपाल यादव को बीजेपी में आने को लेकर वाली बात पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में 2 घंटे में 27 बार शिवपाल यादव से कहा कि अभी समय है वापस आ जाओ नहीं तो कुछ नहीं मिलेगा और शिवपाल यादव ने जवाब दिया कि हां आ जाएंगे।