Gola Gokarannath Bypoll Result Update
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखीमपुर खीरी: गोला विधान सभा उपचुनाव की मतगणना राजापुर मंडी परिसर में जारी है। 16वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। छह राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 32 राउंड में पूरी होने वाली मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। कड़ी सुरक्षा में मतगणना चल रही है।
मतगणना से पहले पूजा कर भगवान से जीत का आशीर्वाद लिया
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमन गिरि ने मतगणना से पहले पूजा कर भगवान से जीत का आशीर्वाद लिया।
भजपा प्रत्याशी 18000 वोटों से आगे
उपचुनाव की मतगणना राजापुर मंडी परिसर में जारी है। 18400 वोटों से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 16 वें राउंड तक गिनती पुरी हो चुकी हैं। शुरुआती दो राउंड से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
आज का दिन भाजपा और सपा के लिए अहम
पिछले एक माह से चल रहे ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में भाजपा के कई मंत्री और नेता क्षेत्र में लगातार कैंप किए रहे। वहीं सपा की तरफ से चुनाव प्रचार में कोई बड़ा चेहरा नहीं पहुंच सका। सपा ने जहां भाजपा सरकार को महंगाई, रोजगार, गन्ना का बकाया भुगतान, आवारा पशु सहित स्थानीय मुद्दों पर घेरा तो, वहीं भाजपा ने छोटी काशी कॉरिडोर, कानून व्यवस्था, गन्ना भुगतान कराने का वादा किया।
भाजपा-सपा समेत सात प्रत्याशी हैं मैदान में
भाजपा ने पांच बार के विधायक रहे दिवंगत अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरी को मैदान में उतारा तो वहीं सपा ने 2012 में सपा को गोला की पहली जीत दिलाने वाले पूर्व विधायक विनय तिवारी पर दांव लगाया है। इसके अलावा सर्वहारा विकास पार्टी से बलवीर कश्यप, निर्दलीय अमन भैया, अरविंद कुमार, प्रवेंद्र प्रताप सिंह, मंजू रावत सहित पांच अन्य उम्मीदवारों की भी किस्मत का आज फैसला होगा।