इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Goraksha Province, the Land of Revolutionaries : आजादी की लड़ाई में गोरक्ष प्रांत के लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह क्रांतिकारियों की भूमि है। बलिया के मंगल पांडेय और गोरखपुर के शहीद बंधू सिंह ने जो मशाल जलाई वह कुछ ही वर्षों में पूरे देश में फैल गई। आजादी के बाद भी इस क्षेत्र ने देश की एकता व विकास में अपना योगदान किया। यह वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। यह अपनी 75 साल की विकास यात्रा के आत्मावलोकन का वर्ष है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता सरकार की अच्छी नीतियों का प्रचार करें। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एबीवीपी के 61वें प्रांत अधिवेशन के समापन समारोह में कहीं।
बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में चल रहे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्यमंत्री ने कहा कि चौरीचौरा में किसानों व आम लोगों ने अंग्रेजी हुकूमत के दमन के खिलाफ विद्रोह किया था। आजादी के मतवाले पंडित रामप्रसाद बिस्मिल से जब अंतिम इच्छा पूछी गई तो उन्होंने कहा कि था इसी धरती पर बार-बार जन्म लूं और देश सेवा का अवसर मिले। युवाओं को जागृत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अमृत काल कहा है। सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूलों में नई शिक्षा नीति के मसौदों पर चर्चा करें और सरकार के अच्छे कार्यों से आम लोगों को अवगत कराएं।
(Goraksha Province, the Land of Revolutionaries)